Video

Wednesday, December 9, 2009

सूचना के अधिकार के संशोधन के खिलाफ धरना


बिहार सरकार द्वारा सूचना का अधिकार में हाल में ही किए गए संशोधन के विरोध में सोमवार को करीब 100 लोगों ने पटना के कारगिल चौक पर एक दिवसीय धरना दिया।

धरना कार्यक्रम में बिहार सूचना अधिकार मंच के संयोजक परवीन अमानुल्लाह ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा सूचना के अधिकार में किया गया। संशोधन अलोकतांत्रिक ही नहीं, बल्कि लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार द्वारा अब सूचना मांगने के लिए 10 रुपए चुकाने का नियम गरीबों को इस अधिकार से वंचित करना है।

इस धरना कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्था जवाब, नागरिक समस्या समाधान, बाढ़-सुखाड़ समिति सहित कई संस्थाओं के लोगों ने भाग लिया। जवाब संस्था के संयोजक सौरभ रंजन ने कहा कि हस्तक्षर अभियान भी चलाया गया है। इस हस्ताक्षर अभियान तथा तैयार किया गया मांग-पत्र जल्द ही राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कुछ संस्थाओं के सदस्यों ने इस संशोधन के खिलाफ पटना में पदयात्रा निकाली थी, जबकि जवाब ने इस संशोधन के खिलाफ न्यायालय में याचिका दायर की है।

No comments:

Post a Comment