पटना सूचना अधिकारी अधिनियम में संशोधन का 'सूचना अधिकार अभियान' ने विरोध किया है। सोमवार को अभियान के सदस्यों ने कारगिल चौक पर धरना दिया। संगठन ने कई मांगे रखीं हैं, जिनमें बिहार सूचना अधिकार संशोधन नियमावली 2009 को वापस लेना प्रमुख है। अभियान से जुड़ीं परवीण अमानुल्लाह ने बताया कि हाल ही में सूचना अधिकार संशोधन नियमावली 2009 पारित किया गया है। इस संशोधन के तहत आवेदकों को एक विषय पर केवल एक आवेदन के साथ नाम पता लिखा डाक टिकट के साथ लिफाफा एवं 10 रुपये का पोस्टल आर्डर देय होगा। बीपीएल को केवल दस पेज तक ही नि:शुल्क दिये जाने का प्रावधान बनाया गया है। संगठन के लोगों ने कहा कि इससे सूचना अधिकार की मूल धारणा आहत हुई है।
राज्य में सूचना आयोग में नौकरशाही हस्तक्षेप बंद करने, बिहार सूचना आयोग में आयुक्तों की संख्या बढ़ाने, सूचना आयोग में हर क्षेत्र में आयुक्तों की बहाली करने तथा काल सेंटर को सभी जिला से जोड़ने और एक्सचेंजों की संख्या बढ़ाने की भी मांग शामिल है। कारगिल चौक पर धरना पर बैठे लोगों में साजिना राहत, गोरेलाल मनीष,ऋषि कुमार रोशन, रामचंद्र मंडल, राकेश रोशन, मो. सदाब आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment